Add To collaction

जीवन में आशाएं कभी न छोड़ें




जीवन में आशाएं कभी न छोड़ें

यह कर्म आसान नही है
मैं जानता हूं और मानता भी हूं
पर शिखर पर दीप्तमान तारें भी
हमेशा नही चमकते है।
लक्ष्य निर्धारित कर कर्म करों
हार मिलेगी या जीत मिलेगी
यह तुम्हारे बस में नही है
सफलता एक दिन कदम चूमेगी
जीवन में आशाएं कभी न छोड़ें।
समुद्र मंथन में पहले जहर मिला था
तब हाहाकार मचा था जग में
देवो के देव महादेव जी ने गले में धारण कर
उस समस्या का निवारण किया था।
जहां जहर मिलता है वहां अमृत भी मिलेगा
कर्म करके आगे बढ़ना है
धैर्य धारण करना सीखों जीवन में
जीवन में आशाएं कभी न छोड़ें।
चंद दिनों की है हमारी जिंदगी
मुस्कुरातें हुए फूलों से कुछ सीखों
खुशी खुशी से जीने की तमन्ना है तो
नाज करो अपने आत्मबल पर।
आज नही तो कल प्यारें
हमारे जीवन ज्योति जलेगी
जीतेगी सच्ची नैतिकता
कुंठित कली खिलेगी
सफल जीवन का बस एक ही आधार है
जीवन में आशाएं कभी न छोड़ें।

नूतन लाल साहू

   4
2 Comments

Gunjan Kamal

22-Nov-2023 06:09 PM

👏🏻👌

Reply

Babita patel

19-Nov-2023 10:07 AM

👍👌

Reply